सासनी।सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित किला तिराहे पर सीमेंट टैक्नीकल टीम और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गोदाम में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली सीमेंट बरामद किया और उसकी गुणवत्ता जांचने हेतु सेंपल लैब को भेज दिए गये है।
सोमवार को जेके सुपर सीमेंट कंपनी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। किला तिराहे पर स्थित एक गोदाम में छापेमारी के दौरान टीम को नकली सीमेंट के 100 कट्टे मिले। छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम का मालिक मौके से फरार हो गया। वहीं जेके सीमेंट की टेक्निकल टीम के सदस्य जावेद अली के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कंपनी के नाम पर नकली सीमेंट की बिक्री हो रही है। इस सूचना के आधार पर स्थानीय दुकानदारों के सहयोग से टीम ने कार्रवाई की। जांच में पता चला कि आरोपी गोदाम मालिक सीमेंट की रि-पैकिंग कर नकली माल बेच रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी ने स्थानीय पुलिस को भी बुला लिया गया। वहीं पुलिस गोदाम मालिक की तलाश में जुटी है। कंपनी टीम ने बताया कि यह मामला न केवल कंपनी की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, बल्कि आम उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का भी है। नकली सीमेंट का इस्तेमाल निर्माण कार्यों में करने से इमारतों की गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। जिससे हादसे भी होते हैं। इस दौरान टीम में आधा दर्जन से अधिक लोग मौजूद थे। वहीं सीमेट टैक्नीकल टीम अधिकारी ने मामले की तहरीर कोतवाली में पुलिस को दी है।