भदोही। प्रगति परिषद एवं रामलीला परिषद के द्वारा चौरी बाजार का ऐतिहासिक भरत मिलाप मेले का आयोजन मंगलवार को प्रबोधिनी एकादशी के दिन किया गया। बाजार के तिराहे पर बनाए गए मंच का मुख्य अतिथि विधायक मडियाहूं डॉ.आरके पटेल ने पूजन किया। उसके बाद भरत मिलाप मेले प्रारंभ हो गया।
इस अवसर पर देर सांय के समय रावण महाराज के 15 फिट ऊंचे विशालकाय पुतले को परसीपुर रेलवे फाटक से होते हुए चकिया तिराहे से कोल्हड़ हनुमान मंदिर तक गाजे बाजे के व डीजे के धुन में घुमाया गया। तत्पश्चात चौरी चौराहे पर देर सायं राम और रावण का घंटो भयंकर युद्ध होता है। इस बीच प्रभु श्रीराम ने रावण के नाभी में अग्नि बाण मारी। जिससे रावण की मृत्यु हो जाती है। तत्पश्चात लंका पति रावण के बृहद पुतले को जलाया गया। उसके बाद असत्य पर सत्य की जीत जश्न मनाया गया। भरत मिलाप पर चारों भाईयों का मिलन होता है। चारों भाई आपस में गले मिलते हैं। जिसको देखने के बाद सभी श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई। इस बीच राजा रामचंद्र की जय, हरहर महादेव के उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। भरत मिलाप के मद्देनजर बाजार में खूब चहल-पहल रहीं। जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा। लोग घूम-घूमकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते रहे।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र, पूर्व चेयरमैन भदोही अशोक कुमार जायसवाल, चेयरमैन सुरियावां विनय चौरसिया, प्रदीप जायसवाल, ताड़क नाथ जायसवाल, टुन्ना जायसवाल, राजेंद्र मिश्र, सुरेश दुबे, मुन्ना लाल वर्मा, बसंत लाल गुप्ता, राधेश्याम यादव, वंशराज यादव, भगवती सेठ, नन्हे लाल यादव, सोनू जायसवाल, रामजीत राय, दिनेश जायसवाल व राजबली पटेल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।