November 26, 2024
2

भदोही। राष्ट्रीय राजमार्ग 731बी से संबंधित काश्तकारो को मुआवजे की धनराशि के भुगतान में तेजी लाने के लिए सोमवार को डीएम विशाल सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उन्होंने बताया कि हाईवे का निर्माण शासन की प्राथमिकता में है। जिसमें उच्चाधिकारियों द्वारा गंभीरतापूर्वक मॉनिटरिंग की जा रही है। संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाएं।
इस अवसर पर डीएम ने काश्तकारों से अपील किया है कि विशेष भूमि अध्यापित (एसएलओ) कार्यालय में अधिग्रहण संबंधित पत्रावली लेखपाल के माध्यम से 30 नवम्बर तक अवश्य उपलब्ध करा दें। जिससे तत्काल भुगतान कराया जा सके। 30 नवम्बर तक पत्रावली नही उपलब्ध कराने पर उन सभी अधिगृहित भूमि भुगतान का पैसा ट्रेज़री में जमा कर दिया जाएगा। जो बाद में काश्तकार विधिक प्रक्रिया द्वारा ही प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने संबंधित लेखपालों व एसएलओ ऑफिस के कर्मचारियों को टीम भावना के साथ काम करते हुए सभी पेंडेंसी को समाप्त करने का निर्देश दिया। सक्षम प्राधिकारी एवं एडीएम न्यायिक शिवनारायण सिंह ने लेखपालों को कड़ी फटकार लगाते हुए 30 नवम्बर तक सभी पेंडेंसी को समाप्त करने का निर्देश दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग 731बी से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि कुल प्राप्त धनराशि 267.18 करोड़ रुपया है। कुल वितरित धनराशि 236.72 करोड़ रुपए, वितरण के बाद अवशेष धनराशि 30.46 करोड़ रुपए, लगभग 34 करोड पैकेज-1 व पैकेज-2 की धनराशि माह अगस्त में प्राप्त हुई है। पैकेज-1 व पैकेज-2 के सभी ग्रामों का कब्जा परिवर्तन अर्जन निकाय को दे दिया गया है। पैकेज-1 व पैकेज-2 के सरकारी गाटों पर स्थित परिसम्पतियों का अभिनिर्णय घोषित कर धनराशि की मांग पत्र प्रेषित कर दिया गया है। बैठक में अधिग्रहित होने वाले ऐसे ग्राम जिनमें भुगतान प्रतिशत कम हुआ है। संबंधित ग्राम पंचायतों के लेखपाल मानिकपुर, लच्छापुर, सियरहा, नरोत्तमपुर, हरिपट्टी, सूरियावां पट्टी, पिपरीस, भंडा ,शेरपुर गोपलहा, मिश्राईनपुर, मंसुधी, गौरा,हरिकरनपुर, सारायभाव सिंह ,छनौरा, बिहियापुर, कौवापुर, सुरियावा, मलेपुर, छपरिया, महुआपुर, चकिया उर्फ उदयी का पूरा ,देवदास ,कस्तूरीपुर, चकचंदा, बनकट, हरीपट्टी, सराय छत्रशाहपुर, हरीपट्टी, मकनपुर ,चकचिवरानी, नरोत्तमपुर चमरूपट्टी, सियरहा, उगई का पूरा, डुडवा धरमपुर, नेवादा कला, नयनपुर, पिपरीस, आदि लेखपालों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने निर्धारित समय सीमा 30 नवम्बर तक भुगतान न करा पाने पर उनके विरूद्ध करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर एसडीएम भदोही भान सिंह, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग 731बी मृत्युंजय, डीआईओ डॉ.पंकज कुमार, कानूनगो ,लेखपाल व कार्मिक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *