सोनभद्र। माफिया मुख्तार अंसारी की दवा इलाज के दौरान हुई मौत के बाद जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने चप्पा चप्पा पर सुरक्षा व्यवस्था को किया मजबूत। एल आई ओ , इंटेलीजेंस विभाग एलर्ट एवं संवेदनशील जगह पर हुई बड़ी चेकिंग। होटल ढाबा रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशनों में सुरक्षा व्यवस्था का जाना गया हाल।
एडिशनल एसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि, बीती रात माफिया मुख्तार अंसारी की दवा इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के दिशा निर्देशानुसार जिले के सभी थाना चौकियों को सूचित कर गस्त व चेकिंग अभियान तेज कर दी गई। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाई जाए जिसको लेकर सभी हल्का प्रभारी व थाना प्रभारी की ड्यूटी लगा दी गई। जगह-जगह फ्लैग मार्च व पुलिस गस्त के माध्यम से अमन चैन बनाया गया। संवेदनशील जगहों पर पुलिस प्रोटेक्शन बढ़ा दिया गया, वहीं होटल रेस्टोरेंट रेलवे स्टेशन आदि जगह पर चेकिंग अभियान के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली गई। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि, ड्यूटी पर लगे सभी कर्मचारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा खुफिया विभाग को भी सतर्क कर दिया गया है। जिले में अमन चैन के साथ जुम्मे की नमाज पढ़ी गई। देर शाम तक सुरक्षा व्यवस्था रहा मुस्तैद।