पलवल। युवा खेल विकास महासंघ स्कूल खेल शिक्षा संघ भारत द्वारा जयपुर में खेल उत्सव का आयोजन किया गया। इस खेल उत्सव में एचजीएम गुरुकुलम स्कूल स्पोर्ट्स अकादेमी के विद्यार्थियों ने जयपुर में अपनी प्रतिभा का परचम फहराया। विद्यार्थियों ने 17 गोल्ड व 3 सिल्वर मेडल प्राप्त कर खेल उत्सव में धूम मचा दी।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए विद्यालय के मेनेजिंग डायरेक्टर जीतपाल, स्कूल डायरेक्टर ज्ञानचंद और स्कूल के प्रिंसिपल एम के वशिष्ठ ने
विद्यार्थियों को ट्रॉफी, मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किए | इसमे मौजूद अध्यापक देवेन्द्र, करमवीर डीपी राहुल डीपी, अजय डीपी, नेतराम , कृष्ण, मोहित आदि उपस्थित रहे एचजीएम गुरुकुलम के विद्यार्थियों ने अंडर -14 कब्बड्डी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
प्रिंस, दक्ष, गौरांश, कुणाल, और अभय
अंडर -12 रनिंग में मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी
100मीटर में मयंक (गोल्ड), 200मीटर में मंजीत (गोल्ड), 400 मीटर यश चौधरी (सिल्वर)
अंडर -10 रनिंग 100मीटर में कपिल (सिल्वर)
अंडर -14 रनिंग मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थी 100 मीटर पंकज (गोल्ड),200 मीटर विकाश (गोल्ड) 400 मीटर, नकुल (सिल्वर), 800 मीटर पंकज (गोल्ड)
अंडर – 17 रनिंग, 200 मीटर केशव (गोल्ड ) 400 मीटर में देव ( गोल्ड), अंडर -17 रिले रेस 4 x100 मी. (गोल्ड) केशव , देव , पंकज , विकाश ने प्राप्त किए।