भदोही। हर वर्ष 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस के रूप में मनाया जाता है, और इस अवसर पर हेरिटेज आई.एम.एस. हॉस्पिटल ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक करना और नियमित स्वास्थ्य जांच के महत्व को समझाना था। इस आयोजन में चिकित्सा अधीक्षक ब्रिगेडियर डॉ. अवतार नारायन, प्रो. डॉ. एस के सिंह (मधुमेह रोग विशेषज्ञ), प्रो. डॉ. गरिमा राय ( विभागाध्यक्ष नेत्र रोग) और डायरेक्टर डॉ. आकाश राय की उपस्थिति से इसे और महत्वपूर्ण बना दिया। शिविर में शुगर परीक्षण, ब्लड क्लिनिक परीक्षण, आंख परीक्षण और किडनी परीक्षण जैसी स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त में प्रदान की गईं।
शिविर में विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण व्याख्यान भी दिए गए। प्रो. डॉ. एस के सिंह ने मधुमेह के कारणों और इसके विभिन्न प्रकारों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रो. डॉ. गरिमा राय ने मधुमेह की रोकथाम पर चर्चा करते हुए स्वस्थ आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन के महत्व को रेखांकित किया। चिकित्सा अधीक्षक ब्रिगेडियर डॉ. अवतार नारायन ने मधुमेह से उत्पन्न होने वाली जटिलताओं जैसे हृदय रोग, आंखों की समस्या और किडनी से संबंधित समस्याओं पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य जांच शिविर से हेरिटेज आई.एम.एस. हॉस्पिटल ने न केवल लोगों को मधुमेह के प्रति जागरूक किया बल्कि स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।