देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एमएलए कप-सुपरलीग मैचों में जोरदार घमासान  चीरा, सिवनी, इंडियन क्लब जीती

ललितपुर। एमएलए कप के सातवें दिन सुपरलीग मैच शुरू हो गए और लीग मैचों से जीतकर आई टीमों में जोरदार घमासान मचा हुआ है।  पहला मैच रॉयल रेंजर्स और इंडियन क्रिकेट क्लब के बीच हुआ। इंडियन क्रिकेट क्लब की सधी हुई गेंदबाजी के आगे रेंजर्स के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 58 रन ही बना पाई, जिसे इंडिया क्लब ने मात्र 7 ओवर में बना लिया। शुभम शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने। दूसरा मैच महेशपुरा और सिवनी के बीच हुआ। कड़ी टक्कर देने में नाकाम रही महेशपुरा की टीम 8 ओवर में 40 रन पर ही सिमट गई और आसान से लक्ष्य को सिवनी टीम ने 4 ओवर में ही बना लिया। प्लेयर ऑफ द मैच संजू रहे जिन्होंने 5 विकेट लिए। तीसरा मैच में राज क्रिकेट क्लब चीरा और रॉयल चैलेंजर्स जाखलौन को धूल चटा दी। चीरा के 104 रनों का पीछा करते हुए जाखलौन 94 रन ही बना सकी। विश्राम कबूतरा ने 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप जिला सहकारी बैंक उपसभापति श्रीकांत कुशवाहा, अनिल राजपूत प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख बार, हरपाल सिसौदिया मंडल अध्यक्ष बार, पुष्पेन्द्र राजपूत, मनोज खटीक, करन कुशवाहा पार्षद प्रतिनिधि, नीरज श्रीवास्तव, लोकेश श्रीवास, राजीव तिवारी, राकेश राय, देवेन्द्र निरंजन, पत्रकार विनोद मिश्रा, सुदीप साहू, जावेद, अशफाक कुरैशी, राकेश त्रिवेदी, धर्मेंद्र राजा, नीलू कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, रिक्की कुशवाहा, सौरभ नायक, अरस्तू उपाध्याय, विपिन निरंजन, दीपक चौरसिया, दीपक मिश्रा, दीपेश राय डब्बू, देशपत कुशवाहा, अनुराग कंचन, सतपाल यादव,  अभिषेक सोनी, राहुल राजपूत, मुकेश कुशवाहा लेंटर, विनोद पाठक, चंद्रकांत कुशवाहा, विशाल पंथ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button