संवाददाता अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे और कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित 10 हजार के इनामी सहित चार वांटेड को साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के कापसहेड़ा, स्पेशल स्टाफ, एएटीएस और सागरपुर थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ वेस्ट रोहित मीणा ने बताया कि पहले मामले में डॉवरी डेथ ( दहेज हत्या ) के मामले में कोर्ट के द्वारा भगोड़ा घोषित और 10 हजार के इनामी आरोपी को कापसहेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। यह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था और 07 साल से फरार चल रहा था। आरोपी की पहचान चंद्रशेखर राय के रूप में हुई है, यह मूलतः बिहार के पटना का रहने वाला है। एसीपी सत्यजीत सरीन की देखरेख में एसएचओ नवीन कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से इसके बारे में जानकारी इकट्ठा करके इसे दबोचा। द्वारका कोर्ट ने 2017 में ही इसको भगोड़ा घोषित किया था। इसके ऊपर उत्तम नगर थाना में 2016 में मामला दर्ज हुआ था। दूसरे मामले में स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने दो भगोड़ा को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ पिछले साल मामला दर्ज हुआ था और बाद में कोर्ट ने इन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था। आरोपियों की पहचान अमरजीत और राम पुकार के रूप में हुई है। दोनों कापसहेड़ा के सोनिया गांधी कैंप के रहने वाले हैं। इंस्पेक्टर पवन दहिया की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से उनके बारे में जानकारी इकट्ठा की। पुलिस को सूचना मिली कि ये साकेत कोर्ट परिसर के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है। पुलिस ने एग्जिट गेट के बाहर ट्रैप लगाया और दोनों को धर दबोचा। एएटीएस और सागरपुर की पुलिस टीम ने एक्साइज एक्ट के कई मामलों में शामिल आरोपी और कोर्ट के द्वारा भगोड़ा को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान मीर हसन के रूप में हुई है। यह दुर्गा पार्क इलाके का रहने वाला है। इसके बारे में एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी और फिर पुलिस टीम ने सागरपुर थाना की मदद से इसके लोकेशन का पता लगाया और इसे गिरफ्तार किया। 2019 में दर्ज मामले में इसे पटियाला हाउस कोर्ट ने भगोड़ा घोषित किया था। इसके ऊपर सागरपुर और डाबड़ी थाने में पहले से पांच मामले दर्ज हैं।