
प्रयागराज।आज दिनांक 02-09-2025 दिन मंगलवार को एचसीएल फाउंडेशन और अंकुर युवा चेतना शिविर के द्वारा प्रयागराज शहर की गरीब बस्तियों दारागंज सब्जी मंडी और अशोक नगर(मऊ सरैया) में बाढ़ प्रभावित समुदायों के सैकड़ों परिवारों को राहत सामग्री वितरण किया।इस पहल का उद्देश्य हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित उपेक्षित और गरीब समुदायों को आवश्यक सहायता प्रदान करना था।बाढ़ प्रभावित लोगों को राशन किट- जिसमें चावल आटा मसाले दालें और तेल शामिल थे स्वास्थ्य किट और सैनिटेशन किट-जिसमें क्लोरीन की टैबलेट्स ऑडोमोस साबुन और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी व पानी रखने के लिए ढक्कन वाली बाल्टी प्रदान कि गई।इस कार्यक्रम में समाजसेवी अनुराधा,जब्बार शेख,प्रियंका ज्योति।खुर्शीद व सौरभ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुनिश्चित किया कि राहत सामग्री प्रभावित परिवारों तक पहुंचे।एचसीएल फाउंडेशन और अंकुर युवा चेतना शिविर इस चुनौतीपूर्ण समय में प्रभावित समुदायों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।