November 27, 2024
77

ललितपुर- महरौनी अंतर्गत ग्राम पंचायत गुढ़ा में हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ निकाली प्रभात फेरी जिसमें श्री राम संकीर्तन तत्पश्चात सुंदरकांड का आयोजन किया गया वहीं ग्राम में चल रही श्री मद भागवत कथा का समापन आज सुदामा चरित्र के वर्णन के साथ हुआ। कथा व्यास पं श्री ओम प्रकाश तिवारी द्वारा सुदामा चरित्र का वर्णन किए जाने पर पंडाल में उपस्थित श्रोता भाव-विभोर हो गए। कथा व्यास ने सुदामा चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आजकल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। जब स्वार्थ पूरा हो जाता है, मित्रता खत्म हो जाती है उन्होंने कहा कि एक सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर मित्र कृष्ण से मिलने द्वारकापुरी जाते हैं। जब वह महल के द्वार पर पहुंच जाते हैं, तब प्रहरियों से कृष्ण को अपना मित्र बताते है और अंदर जाने की बात कहते हैं। सुदामा की यह बात सुनकर प्रहरी उपहास उड़ाते है और कहते है कि भगवान श्रीकृष्ण का मित्र एक दरिद्र व्यक्ति कैसे हो सकता है प्रहरियों की बात सुनकर सुदामा अपने मित्र से बिना मिले ही लौटने लगते हैं। तभी एक प्रहरी महल के अंदर जाकर भगवान श्रीकृष्ण को बताता है कि महल के द्वार पर एक सुदामा नाम का दरिद्र व्यक्ति खड़ा है और अपने आप को आपका मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान कृष्ण नंगे पांव ही दौड़े चले आते हैं और अपने मित्र को रोककर सुदामा को रोककर गले लगा लिया अन्त में एक सो आठ बार राम नाम धुन का मयंक स्टूडियो पार्टी द्वारा आयोजन किया गया इस अवसर पर समस्त श्रद्धालु उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *