सिरौली। संकट मोचन हनुमान जी का जन्मोत्सव नगर सिरौली में बड़े धूमधाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सिरौली के अलग-अलग मंदिरो में राम भक्त सुबह से ही पहुंचना प्रारंभ हो गए राम भक्तों ने संकट मोचन हनुमान जी की पूजा अर्चना की और भगवान श्री राम के जयकारे लगाए। सिरौली नगर के थाना स्थित हनुमान मंदिर पर सुबह 7 बजे से ही राम भक्तों ने मंदिर को सुंदर-सुंदर फूलों और झालरों से सजाया और राम भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया सुंदरकांड का पाठ हनुमान भक्त सुरेंद्र कुमार सिंह एवं सुनील कुमार ने सभी राम भक्तों को सुनाया राम भक्तों ने बड़े ही ध्यान पूर्वक सुंदर कांड का पाठ सुना और भगवान श्री राम के जयकारे लगाने लगे सुरेंद्र कुमार ने हनुमान जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी लीला का वर्णन किया। सुंदरकांड का पाठ में सम्मिलित होने के लिए सिरौली नगर ब क्षेत्र के अलग-अलग गांबो से राम भक्त पहुंचे। तीन बजे से थाना परिसर में हनुमान मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन शुरू कर दिया गया जिसमें लगभग दस हजार राम भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया इसके अलावा सिरौली नगर के अलग-अलग मंदिरों पर सुंदरकांड किष्किंधा कांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया नगर के साहूकारा स्थित श्री धाम गंगा मंदिर पर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता आ रहा है मंगलवार को भारी संख्या में राम भक्तों ने पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया एवं प्रसाद वितरित कराया गया हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया ने बताया कि हनुमान जी संकट मोचन है वह अपने भक्तों का बड़े से बड़ा कष्ट पल भर में हर लेते हैं। जिनकी पूजा से बिगड़े हर काम बनते हैं। कुल मिलाकर सिरौली क्षेत्र एवं नगर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया इस दौरान हिंदू रक्षा दल के जिलाध्यक्ष आशीष कठेरिया, अध्यापक नितिन कुमार गुप्ता,पंकज खत्री,देव रस्तोगी,जतिन गुप्ता,सौरभ खत्री,गौरव खत्री,अनिल कोली,जगतपाल प्रजापति हनुमान भक्त सुरेंद्र सिंह सुनील कुमार वेद प्रकाश गुप्ता,शंकर प्रजापति विवेक कुमार गुप्ता आदि राम भक्त मौजूद रहे।