देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

हाजी अब्दुल गफ्फार अंसारी हुए सुपुर्दे खाक, मिट्टी में उमड़ा जनसैलाब

भदोही। मोहल्ला दरोपुर निवासी प्रतिष्ठित वरिष्ठ कालीन निर्यातक हाजी अब्दुल गफ्फार अंसारी का सोमवार को अलसुबह इन्तेकाल हो गया जिनको बाद नमाज़ मगरिब गोला मंडी वाले कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया। और जनाजे की नमाज उनके घर के पास अदा की गई। मिट्टी और जनाजे की नमाज में हज़ारों लोग शामिल हुए और मरहुम के लिए दुआ-ए-मगफिरत की गई। वहीं मिट्टी में आए हुए लोगो ने श्री अंसारी के साहबजादे इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना अंसारी सहित परिवार के लोगो के लिए बारगाहे परवरदिगार में सब्रे करने की दुआ की। मिट्टी में मुख्य रूप से शामिल नगर पालिका परिषद भदोही चेयरमैन पति डॉ मो. अतहर अंसारी, सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी, मुशीर इकबाल, वासिफ बाबू अंसारी, शमीम अंसारी, राशिद अंसारी, परवेज अंसारी, असलम महबूब, इम्तियाज़ अंसारी, हाजी मुजाहिद हुसैन अंसारी, एजाज अहमद अंसारी, हाजी शाह आलम अंसारी, हसीब अंसारी, ओमैर महमूद अंसारी, सभासद अनस अंसारी, सुफियान अंसारी, पूर्व सभासद खुर्रम अंसारी, अफजल अंसारी, डॉ0 इफ्तेखार अहमद, शकील अंसारी, बॉबी अंसारी, फरहत अंसारी, हाजी अहमद अंसारी, फ़िरोज़ वजीरी, कामिल अंसारी, नफीस डायर, राजू डायर, अनीस डायर, इश्तियाक गुड्डू अंसारी, हाजी शेख हबीबुल्लाह, हाजी ज़ाहिद अंसारी, सहित काफी संख्या में लोग मिट्टी में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button