गाजीपुर: काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा आयोजित विशेष मानद सम्मान समारोह में भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 108 लोगों को सम्मानित किया गया।जिसमें जनपद के जखनिया मुड़ियारी ग्रासभा निवासी शोसल एक्टिविस्ट व पर्यावरण प्रेमी ग्रीनमैन डा.अरविन्द कुमार को ‘हिन्दी साहित्य शिरोमणि’ मानद सम्मान से सम्मानित किया गया।यह कार्यक्रम विगत सप्ताह वाराणसी महानगर के महामना मालवीय सभागार में आयोजित किया गया था।यह विशेष मानद सम्मान समारोह का आयोजन कुलाधिपति कवि सुख मंगल सिंह मंगल, कुलपति डा.संभाजी राजाराम बाविस्कर के दिशा निर्देशन में कुलसचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/संचालन में आयोजित किया गया था।बता दें कि ग्रीनमैन डा.अरविंद कुमार आजाद एक दशक से ज्यादा समय से सामाजिक, पर्यावरण, लेखन सहित विभिन्न क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण व जागरूकता के क्षेत्र में स्काउट गाइड जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में जाकर स्कूल कालेज के छात्र छात्राओं के उनके प्रत्येक जन्मदिन दिन पर एक पौधारोपण के लिए प्रेरित करना तथा शादी विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों में वर वधू को उपहार स्वरूप पौधें भेंट करना तथा जन्मदिन व श्राद्ध में पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करते है।साल में निर्धन असहाय परिवार की बेटियों की शादी में विशेष रूप से सहयोग।व लेखन के क्षेत्र में इनका सराहनीय योगदान रहा है। अपने इस विशेष योगदान हेतु ग्रीनमैन अपने देश के विभिन्न प्रान्तों सहित दूसरे देशों में भी सम्मानित हो चुके हैं।2023 में यूनाइटेड नेशन जनरल असेम्बली दिल्ली में बतौर स्पेशल गेस्ट के रूप में प्रतिभाग कर चुके हैं।इससे पूर्व इन्हे विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विद्या वाचस्पति डाक्टरेट की मानद उपाधि , विद्यासागर विशेष मानद उपाधि तथा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में क्रान्तिधरा मेरठ ग्रीनमैन सम्मान, मध्य प्रदेश भोपाल में राष्ट्रीय सूर वातायन प्रसून सम्मान, रामधारी सिंह दिनकर स्मृति सम्मान, नेपाल काठमांडू में नेपाल भारत अन्तरराष्ट्रीय युवा रत्न सम्मान, अन्तरराष्ट्रीय नेपाल भारत साहित्य रत्न सम्मान, क्रान्तिधरा साहित्य अकादमी मेरठ द्वारा साहित्य श्री सम्मान, पर्यावरण प्रहरी सम्मान, उत्कृष्ट नागरिक सम्मान, अटल स्मृति सम्मान,पूर्वांचल रत्न सम्मान सहित अनेकों सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं।