ललितपुर- ग्राम लागोंन में वार्षिक विमान उत्सव एवं श्री जी की शोभायात्रा आचार्य 108 श्री सुलभ सागर जी महाराज एवं क्षुल्लक श्री श्रीफल सागर जी महाराज के सानिध्य में बहुत ही भव्यता के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम में सुबह प्रात मूलनायक भगवान श्री 1008 पारसनाथ भगवान का मंगल अभिषेक एवम शांति धारा मंदिर जी में आचार्य श्री सुलभ सागर जी एवम क्षुल्लक श्री श्रीफल सागर जी महाराज के सानिध्य में ग्राम गौरव प्रतिष्ठाचार्य पंडित पवन कुमार जी दीवान के निर्देशन मैं सानंद संपन्न हुई जिसमें भक्तों ने अपनी चंचला लक्ष्मी का हृदय से सदुपयोग करके बढ़-चढ़कर भाग लिया इसके उपरांत श्री पारसनाथ विधान सानंद संपन्न हुआ तत्पश्चात आचार्य संघ की मंगल आहार चर्या ग्राम लागोंन में संपन्न हुई। आचार्य श्री की सामायक के उपरांत दोपहर से श्री जी का मंगल विहार विमान महोत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें सर्व प्रथम भक्तों ने मंदिर जी के शिखर पर ध्वजा चढ़ाकर पुण्य लाभ अर्जित किया धर्म सभा में सर्वप्रथम आचार्य श्री के पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंट के बाद आचार्य भगवन विद्यासागर जी महाराज के चित्र का अनावरण एवम दीप प्रज्वलन समाज के श्रेष्ठी श्रीमंत सेठ संरक्षक दिगम्बर जैन पंचायत समिति ग्राम लागोंन, एवं दिगंबर जैन मंदिर ललितपुर के पूर्व प्रबंधक कपूरचंद जैन लागोंन के साथ आयोजन के वात्सल्य भोज के पुण्यार्जक राकेश ,अमरेश,राजकुमार अनुपम स्वीट भोपाल परिवार के भाई मनोज जैन गुड्डू भैया के साथ अरविन्द सतगता द्वारा किया गया, तत्पश्चात आचार्य श्री सुलभ सागर जी महाराज का मंगल उपदेश सभी भक्तों को सुनने को मिला । मुनि श्री ने बताया कि आज के समय में जहां गांव गांव से मंदिर उठकर शहरों की ओर जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लागोंन जैसे गांव में मात्र 10 घरों की समाज ने दोनों मंदिरों की सुंदर व्यवस्था एवम विमानोत्सव जैसे भव्य आयोजनों की परम्परा को कायम रखा है, यह बहुत ही प्रशंसनीय
पंडित पवन जी दीवान के द्वारा बहुत ही सुंदर तरीके से पूरे कार्यक्रम का संचालन व धार्मिक क्रियाओं को संपन्न कराया गया। आयोजन मैं दिगम्बर जैन पंचायत समिति ललितपुर के अध्यक्ष डा. अक्षय जैन टडैया,संयोजक सनत खजुरिया ,कोषाध्यक्ष सौरभ सी ए व निर्मल जैन एडवोकेट के आलावा जैन मिलन के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री अतिवीर महेन्द्र जैन पंचम नगर व क्षेत्रीय मंत्री वीर श्रेयांस जैन गदयाना श्री जी के मंगल विहार में शामिल हुए।
अभिषेक के उपरांत बाहर से पधारे सभी अतिथियों का कमेटी के अध्यक्ष सिंघई विजय कुमार जैन एवं महामंत्री अशोक जैन गुना व कोषाध्यक्ष राजीव जैन मर्फी, मंत्री रविंद्र जैन गुल्लन व अन्य पदाधिकारियों द्वारा तिलक लगाकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यकारिणी के अध्यक्ष सिंघई विजय कुमार जैन ने आदरणीय पंडित श्री पवन जी दीवान को वस्त्र भेंट कर व शाल ओढ़ाकर, श्रीफल भेंटकर एवम माला पहना कर सम्मान किया। एवं सभी पधारे हुए महानुभावों का आभार व्यक्त किया