बड़हलगंज, गोरखपुर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत पटना में रविवार से आयोजित हो रहे श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ की भव्य कलशयात्रा रविवार की प्रातः निकाली गई जिसमें भक्ति रस से सराबोर कन्याओं और स्त्रियों ने माथे पर कलश लेकर जय श्री राधे राधे करते हुए मां सरयू का पावन जल भर हर हर महादेव के जय जयकारे के साथ यज्ञ मण्डप में स्थापित किया।
कथा वाचक पण्डित मनमोहन मिश्र और आचार्य गणों के साथ कथा स्थल पर पहुंच कर कलशयात्रा संम्पन्न हुई।कथा के मुख्य यजमान रविन्द्र नाथ त्रिपाठी व श्रीमती सुमित्रा त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी, हरिशंकर सिंह,हेमंत त्रिपाठी,उदनरायन त्रिपाठी,गिरजा शंकर त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, दिग्विजय त्रिपाठी,गोल्डेन सिंह, गौरीशंकर सिंह,रिशु मिश्रा, आशुतोष दीक्षित, अंकुर मिश्रा, भोला सिंह, छोटे सिंह, रत्नेश सिंह अनील सिंह,रामदयाल यादव, लाल जी यादव,हीरालाल गुप्ता, छत्तर यादव ,अजय सिंह, मोहन सिंह आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कुंवारी कन्या व सुहागिन महिलाएं माथे पर कलश धारण कर शोभा यात्रा में शामिल हुईं। गांव के दक्षिणी छोर पर स्थित पवित्र सरयू नदी का पवित्र जल कलश में भरा गया।डीजे पर राधा श्याम के मनमोहक भजन व सभी भागवत प्रेमी के जय श्री सीता राम, जय श्री राधे श्याम के जयकारे से संपूर्ण वातावरण भक्ति की रस में डूब गया।कलश यात्रा में किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो इसे लेकर समिति के सदस्य मुस्तैद दिखे।कलश में जल लेकर सभी कलश धारी नदी तट से गांव के सभी मंदिर, ग्रामीण क्षेत्र के देवी देवता के स्थल का भ्रमण कर पुनः कथा स्थल में बने मंडप गए, जहां कलश स्थापित कर वैदिक रीति रिवाज से पूजन सम्पन्न हुआ।