देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

एस टी एस इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेले का भव्य आयोजन

गाज़ीपुर: एस टी एस इंटरनेशनल स्कूल, कबीरपुर (मरदह) में रविवार को विज्ञान प्रदर्शनी, आर्ट कला और मेले का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने हाइड्रोलिक ब्रिज, ऑटोमैटिक वाटर डिस्पेंसर, कूलर, ब्रेन स्ट्रक्चर, जू पार्क, स्मार्ट सिटी मॉडल, रोबोटिक आर्म, सोलर एनर्जी सिस्टम, वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट प्रोटेक्शन सिस्टम सहित कई रोचक और ज्ञानवर्धक मॉडल प्रस्तुत किए।मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता विजेंद्र राय ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों के नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देती हैं।मुख्य अतिथि राम तेज पांडेय ने कहा, “बच्चों में जो रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच देखने को मिल रही है, इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन को जाता है। औपचारिक शिक्षा के साथ-साथ व्यावहारिक शिक्षा भी विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है।”
विशिष्ट अतिथि विजेंद्र राय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा, “विद्यालय के शिक्षकों और प्रबंधन द्वारा अनुशासन और शिष्टाचार के साथ बच्चों को शिक्षित करना सराहनीय प्रयास है। इस प्रदर्शनी में छात्रों की मेहनत और उनकी लगन स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।”
इस अवसर पर अशोक सिंह, रमेश सिंह पप्पू, विवेक सिंह, सचिन्द्र सिंह (किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष, मऊ), यशपाल सिंह (परदहा मंडल अध्यक्ष), प्रिंसिपल ज्ञान प्रकाश सिंह, चेयरमैन विशाल सिंह, वॉइस प्रिंसिपल प्रतिष्ठा सिंह, पूजा राय सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के चेयरमैन विशाल सिंह ने सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button