देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

आई० टी० एस० गाज़ियाबाद में एम० सी० ए० विभाग द्वारा एक टेक्निकल पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता “अन्वेषण 2025” का भव्य आयोजन

गाज़ियाबाद/आई० टी० एस०, मोहन नगर, गाज़ियाबाद में एम० सी० ए० विभाग द्वारा एक टेक्निकल पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता “अन्वेषण 2025” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एम० सी० ए० विभाग के सभी छात्रों ने भाग लिया । इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न विद्यार्थियों को एक सार्थक मंच उपलब्ध कराना था जहाँ वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी तकनीकी समझ, जागरूकता एवम उनकी प्रभावी प्रस्तुति कर सकें तथा एक दूसरे को जाने तथा आपसी समझ विकसित कर सकें। पोस्टर्स को विभिन्न वर्गों के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया था जिनमे क्लाउड कंप्यूटिंग, अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, क्वान्टम कम्प्यूटिंग ,साइबर सिक्योरिटी आदि थे।अपने सन्देश में आई० टी० एस समूह के चेयरमैन डॉ० आर० पी० चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने हर्ष व्यक्त किया तथा सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आई० टी० एस० मोहन नगर के आई० टी० तथा स्नातक परिसर के निदेशक डॉ० सुनील कुमार पांडेय ने समस्त छात्रों एवं प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन छात्रों को आपस में टीम भावना, आयोजन की बारीकियों, संवाद के साथ साथ आपस में एक दूसरे को समझने का स्वर्णिम अवसर प्रदान करते हैं। इस प्रतियोगिता में सम्मिलित किये गए सभी पोस्टर्स में छात्रों की क्रियाशीलता तथा प्रस्तुति अत्यंत प्रभावी थी। उल्लेखनीय है की प्रत्येक प्रतिभागी ग्रुप के साथ एक संकाय सदस्य को उनके मेंटर के रूप में संयुक्त किया गया था। इन सभी पोस्टर्स को एक चार सदस्यीय निर्णायक मंडल जिसमे प्रयोशा फ़ूड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के अमित पांडेय, तवंत टेक्नोलॉजीज के यश मेंदीरत्ता, विप्रो के सुभाष कुमार तथा सोपरा स्टीरिआ के नितिन प्रकाश सिंह सम्मिलित थे, की संस्तुतियों के आधार पर क्रमशः निधि गोस्वामी एवं मुस्कान रानी ,शिप्रा एवं प्रियांशी सैनी, सोनल यादव एवं सुमन यादव, शिवांश त्यागी एवं रिया कुमारी तथा प्रिया जैस्वाल एव आस्था यादव चुना गया तथा शीर्ष पांच टीमों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एम० सी० ए० कार्यक्रम के सभी छात्र, एवं संकाय सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button