ललितपुर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र पावागिरि की पावन धरा पर आचार्य सुमति सागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका गणिनी सृष्टिभूषण माता जी, विश्वयश मति माता जी, क्षुल्लिका आप्तमति माता के मंगलमय सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य बा.ब्र. पारस भैया प्रशम के निर्देशन में 17 से 20 नवंबर तक चार दिवसीय वार्षिक मेला का भव्य आयोजन किया गया क्षेत्र प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने बताया 17 नवंबर को नित्यमय अभिषेक शांतिधारा एवं अतिशय युक्त चमत्कारी बाबा मूलनायक पारसनाथ स्वामी के मस्तिकभिषेक से मेला का शुभारम्भ होगा। 18 नवंबर को सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन एवं भक्तामर के अखंड पाठ का शुभारम्भ होगा। 19 नवंबर को विश्वशांति महायज्ञ हवन एवं दोपहर में नवनिर्मित कार्यालय का भव्य उद्घाटन के उपरांत विमानोत्सव, जल विहार, गजरथ वेदी पर कलशाभिषेक एवं रात्रि में माँ जिनवाणी विद्यासागर दिगम्बर जैन पाठशाला बबीना के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। 20 नवंबर को मानस्तम्भ का महामस्तिकभिषेक, स्वर्णभद्रादि मुनिराजों का निर्वाण महोत्सव, दोपहर में क्षेत्र का वार्षिक अधिवेशन, श्री जी की भव्य शोभायात्रा के उपरांत पाण्डुकशिला पर कलशाभिषेक एवं फूलमाल का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिये अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन पुरा, जयकुमार जैन कंधारी एवं कोषाध्यक्ष उत्तमचंद्र जैन भड़रा सहित क्षेत्र प्रबंध कार्यकारिणी समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं