एमआईईटी कुमाऊँ हल्द्वानी में स्पोर्ट्स मीट 2024 का भव्य शुभारंभ

0 minutes, 0 seconds Read

हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊँ, हल्द्वानी में स्पोर्ट्स मीट 2024 का आयोजन आज से शुरू हो गया। यह प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक चलेगी। उद्घाटन समारोह में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, एमआईईटी कुमाऊँ के प्रबंध निदेशक डॉ. बीएस बिष्ट, निदेशक डॉ. तरुण सक्सेना, और नर्सिंग विभाग की प्राचार्या प्रो. उषा बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कुलपति प्रो. बिष्ट ने मशाल जलाकर खेलकूद प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी सक्रिय रूप से भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने टैलेंट हंट के माध्यम से अपनी प्रतिभा को पहचानने और निखारने का आह्वान किया। प्रबंध निदेशक डॉ. बी.एस. बिष्ट और निदेशक डॉ. तरुण सक्सेना ने भी छात्रों को खेलकूद के लाभों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खेलकूद शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है और छात्रों को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
नर्सिंग, प्रबंधन, कंप्यूटर साइंस और पैरामेडिकल विभाग के छात्रों ने परेड के साथ प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। प्रथम दिवस में बैडमिन्टन, रस्सी प्रतियोगिता, कबड्डी, फुटबाॅल एवं चैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मी रेस में बीपीटी पाठ्यक्रम की छात्रा कोमल ने प्रथम, पुरूष वर्ग में बीबीए द्वितीय वर्ष के मोहित भण्डारी, 400 मी रेस में बीएससी नर्सिंग के छात्र सौरभ पाठक, छात्रा वर्ग में बीएमआरआईटी की प्रियांशी, टैग ऑफ़ वार में नर्सिंग की छात्राएँ, पुरूष वर्ग में बीबीए के छात्र विजेता रहे।
कार्यक्रम में प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष तारा दत्त तिवारी, कंप्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष हेमा नेगी, पैरामेडिकल विभाग की उपप्राचार्या प्रो. शैफाली कपूर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन में प्रियंका जोशी, आकांक्षा जोशी, मोहित सुयाल, वत्सल शर्मा, श्रीमती आयुषी उपाध्याय, और अन्य स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा। स्पोर्ट्स मीट के अगले चार दिनों में भी कई और प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जिनमें फुटबॉल, क्रिकेट, और एथलेटिक्स शामिल हैं। यह आयोजन छात्रों में खेल भावना को प्रोत्साहित करने और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने का एक उत्कृष्ट मंच साबित हो रहा है।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *