बाबागंज/बहराइच l श्रीसिद्ध पीठ बाबागंज श्री जंगली नाथ मंदिर प्रांगण स्तिथि बरथनवा (मटेरा) मे गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन भारत की बहराइच इकाई की बैठक का आयोजन प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश विनोद कुमार गिरि की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक मे जनपद बहराइच के सभी ब्लॉकों के स्वजातीय लोगो ने भाग लिया।बैठक मे गोस्वामी समाज कों संगठित करने, समाज मे व्याप्त विभिन्नताओ, समाज कों एक सूत्र मे बांधना, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की हर संभव सहयोग, साथ ही समाज के लोगों कों मुख्य धारा से जोड़ने पर चर्चा की गई। गोस्वामी कल्याण फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष बाबा जंगली नाथ मंदिर कमेटी अध्यक्ष अनिल गोस्वामी “शास्त्री” ने बैठक कों सम्बोधित करते हुए कहा कि सामाजिक विकास की दशा मे नशामुक्ति, नवयुवकों कों समाज से जोड़ने के लिए सार्थक पहल, बालक- बालिकाओं कों कौशल विकास योजना के अंगर्गत स्वरोजगार से जोड़ने की बात कही। अंत मे समाज कों मजबूती देने के लिए जिलाकारिणी बहराइच का विस्तार करते हुए सर्व सहमति से जिला महामंत्री अवशान गिरि, जिला सचिव अनूप गिरि, मीडिया प्रभारी बनारस गिरि, उपाध्यक्ष अशोक गोस्वामी, कोषाध्यक्ष पवन गिरि, सचिव रामकरण गिरि, सचिव नैमिष गिरि, मंत्री उत्तम गिरि व विनोद गिरि, सोशल मीडिया प्रभारी पंकज गिरि, रिसिया ब्लॉक प्रभारी श्याम बहादुर गिरि, महसी ब्लॉक प्रभारी उत्तम गिरि, नवाबगंज ब्लॉक प्रभारी नीरज गिरि कों पद का दायित्व सौफा गया।