देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा सी.ई.आई.आर. पोर्टल के माध्यम से मात्र आठ दिन में एंड्रॉयड मोबाइल फोन किया गया बरामद

बरामदशुदा मोबाइल फोन सम्बन्धित मोबाइल स्वामी को किया गया सुपुर्द

भदोही। मोबाइल फोन गुम हो जाने के संबंध में शिकायतकर्ताओं द्वारा सी.ई.आई.आर. पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जाती है। प्राप्त शिकायतों पर संबंधित थाना द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मोबाइल फोन बरामद करने की कार्यवाही की जाती है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं। उक्त के क्रम में चन्द्रेश यादव पुत्र डा0 राम लोलारक यादव निवासी जगदीशपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही द्वारा दिनांक 14.04.2025 को रेडमी एंड्रॉयड मोबाइल फोन के गुम हो जाने की शिकायत सी.ई.आई.आर. पोर्टल पर किया गया था। प्राप्त शिकायत पर डॉ0 आशुतोष कुमार प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज के नेतृत्व में थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मात्र आठ दिन में पीड़ित का मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद कर आज दिनांक-23.04.2025 को  बरामदशुदा मोबाइल को उनके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर आवेदक द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही व पुलिस टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज डॉ आशुतोष कुमार तिवारी उ0नि0 राजेश कुमार यादव, श्याम सुंदर यादव कंप्यूटर ऑपरेटर, पंकज मौर्या कंप्यूटर ऑपरेटर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button