गाजीपुर:वेलफेयर क्लब गाज़ीपुर द्वारा गत नवम्बर माह में जनपद के सात केंद्रों पर हुए बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का परिणाम आज प्रधान कार्यालय पीरनगर पर घोषित किया गया। क्लब के संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में एमजेआरपी पब्लिक स्कूल से आर्यन मौर्या, सूरज इंटरनेशनल स्कूल से अर्पित गुप्ता, ओम साईं पब्लिक स्कूल से अंशू यादव प्रथम, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से अनन्या मिश्रा, त्रित्या प्रजापति, सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल नंदगंज से विवेक खरवार, चंदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर से मिजान सिद्दकी रत्नेश शुक्ला, मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल से साक्षी राय द्वितीय तथा सेंट जॉन्स स्कूल से सृष्टि यादव, एसएन इंटरनेशनल स्कूल से अनुज यादव, सन फ्लावर कॉन्वेंट से विकास यादव, आरडी एकेडमी से प्रिंस कुमार, सनराइज चिल्ड्रेन एकेडमी से लीमर फारूक, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से अनिकेत यादव तृतीय स्थान पर रहे। जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए एड़ूरेन ग्लोबल स्कूल से अनुराग यादव, डिवाइन हार्ट पब्लिक स्कूल से श्लोका यादव, बाबा टैनी मौर्य इण्टर कालेज से खुशी यादव, शाह फैज पब्लिक स्कूल से आर्यन प्रजापति का चयन किया गया। प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चंद्रावली शिक्षा निकेतन से अनामिका यादव, रामेश्वरम गुरुकुलम से विशाल कुमार बिंद, डालिम्स सनबीम स्कूल गाजीपुर से आदित्य सिंह यादव, बाबा टेनी मौर्य इंटर कॉलेज से प्रकृति यादव, दृष्टि एकेडमी से प्रतीक कुमार, केजीएन पब्लिक स्कूल से आदित्य सिंह, आइडियल पब्लिक स्कूल मोहम्मदाबाद से उस्मान अंसारी, एसएनके कान्वेंट से अरीबा खातून, वारसी पब्लिक स्कूल से अक्ष मलिक, एके इंटरनेशनल स्कूल से ज़ैद सिद्दीकी, मदरसा बुखारिया फारुकीसे फलक नाज, आरडी अकादमी से प्रिंस कुमार का चयन किया गया। ज्येष्ठ वर्ग में सेंट जॉन्स स्कूल से लक्ष्मी कांत यादव तथा एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से तेजस्वी यादव प्रथम, रेनबो मार्डन स्कूल से श्रेया विश्वकर्मा, लूडर्स कॉन्वेंट स्कूल से अमृता कुशवाहा, एडूरेन ग्लोबल स्कूल से राज पाण्डेय द्वितीय तथा सनफ्लावर कॉन्वेंट स्कूल से दिव्या जायसवाल, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल से आशीष यादव, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से लक्ष्मी यादव, मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी से अंकित कुशवाहा तीसरे स्थान रहे जबकि सांत्वना पुरस्कार के लिए एमजेआरपी पब्लिक स्कूल से आयुष गुप्ता, चंदनी पब्लिक स्कूल से शिवांश राय, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से त्र्यंबकं सिंह, लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इण्टर कालेज से अनुष्का प्रजापति, एडूरेन ग्लोबल स्कूल से अनिरुद्ध प्रताप सिंह, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल से अद्विजा राय, रेनबो मार्डन स्कूल से श्रेया केशरी, एमजेआरपी पब्लिक स्कूल से सिद्धार्थ मौर्या का चयन किया गया। प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए एमजेआरपी पब्लिक स्कूल से प्रिंस यादव, गौरी शंकर पब्लिक स्कूल से हर्षिता कुमारी, आइडियल पब्लिक स्कूल मुहम्मदाबाद से उमर अंसारी, एसएमएन इण्टर कालेज से रोशनी खान, एमजेआरपी एकेडमी मुहम्मदाबाद से अल्ताफ रजा, राहुल संस्कृत्यायन प्राथमिक स्कूल गौसपुर से शीतल कुशवाहा, सनराइज चिल्ड्रेन एकेडमी से ज़ैद खान, राजकीय सिटी इण्टर कालेज से शिवांश कुशवाहा का चयन किया गया। इसी प्रकार वरिष्ठ वर्ग में लुदर्स कॉन्वेंट बालिका इण्टर कालेज से अंशिका यादव, एवरग्रीन पब्लिक स्कूल से सौम्य श्रीवास्तव प्रथम, चदनी पब्लिक स्कूल सूरतापुर से स्नेहा गुप्ता, संत कबीर पब्लिक स्कूल से आयुष मौर्य, ओम साईं पब्लिक स्कूल से कस्तूरबा बिंद द्वितीय तथा एसएमएन इंटर कॉलेज से शाइस्ता, चंदनी पब्लिक स्कूल से अंकित गुप्ता तृतीय जबकि अष्ट शहीद इंटर कॉलेजमुहम्मदाबाद से सौरभ सिंह, राहुल सांस्कृत्यायन प्राथमिक स्कूल गौसपुर से निशा यादव, डालिम्स सनबीम स्कूल गाजीपुर से श्रेयांश सिंह, मार्टिन्स चिल्ड्रन एकेडमी भांवरकोल से अभिषेक गुप्ता, आरएस कान्वेंट स्कूल से महिमा यादव का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए किया गया। क्लब सचिव रामनाथ कुशवाहा ने बताया कि सभी चयनित प्रतियोगियों को क्लब द्वारा आयोजित होने वाले 28वे वेलफेयर उत्सव में शील्ड तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब जनपद गवर्नर पवन कुमार पांडेय, सत्यदेव दुबे, प्रतीक यादव अजय यादव, राम कुमार विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।