
गाजीपुर । सिधौना बाजार में मिष्ठान दुकान पर की गई तोड़फोड़ के खिलाफ दुकानदारों ने आधे दिन तक बाजार बंद रखा। मंगलवार को दुकानदारों ने मनबढ़ इन्द्रसेन सिंह द्वारा सद गुरु मिष्ठान दुकान पर की गई तोड़फोड की निंदा करते हुए खानपुर एसओ शैलेंद्र सिंह से उचित कार्यवाही की मांग की है। वाराणसी जिले के रजवारी निवासी इन्द्रसेन सिंह ने तीन दिन पूर्व मिठाई की खरीद कर ऑनलाइन भुगतान किया। घर जाने के बाद मिठाई खराब होने की शिकायत करते हुए मिष्ठान दुकानदार से मिठाई वापस करने का दबाव बनाने लगे। इसके बाद दुकान के काउंटर पर जमकर तोड़फोड़ कर दी। जिसकी सीसीटीवी फुटेज के साथ दुकान मालिक सुबोध कुमार ने खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी इन्द्रसेन सिंह के पुत्र विशालसिंह ने बताया कि खराब मिठाई खाकर परिवार के कई लोग बीमार पड़ गए जिसमें दो लोगों को वाराणसी के दीनदयाल हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। विशाल को मिठाई खाने के बाद खून की उल्टी होने लगी। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दुकान के खिलाफ शिकायत दर्ज किया जा रहा है। खानपुर एसओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इन्द्रसेन सिंह के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित इन्द्रसेन के परिवार जनों की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।