18 घंटे बाद गाजीपुर आग पर हुआ कंट्रोल

0 minutes, 0 seconds Read

पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग पर काबू कर लिया गया है और कूलिंग किया जा रहा है। लगभग 18 घंटे बाद आग को कंट्रोल करने में फायर ब्रिगेड की टीम कामयाब हुई। डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आग पर कंट्रोल कर लिया गया है। पूरी तरह कूलिंग का काम अभी चल रहा है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर कूलिंग में लगी हुई है।
गौरतलब है कि आग की सूचना फायर कंट्रोल रूम को रविवार शाम 5:22 पर मिली थी। जिसके बाद मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली आठ गाड़ियां रवाना की गई थी। उस समय से आग बुझाने का काम लगातार 18 घंटे से चल रहा था। पूरी तरह धुआं समाप्त करने में कितने घंटे का समय लग सकता है यह कहना अभी मुश्किल है। वहां आसपास रहने वाले लोगों ने आंख में जलन और घुटन की शिकायत की है

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *