देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

मोहर्रम पर्व शुरू होने से पहले सभी समस्याओं का कराएं हल: क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा

लटकते विधुत तार व जर्जर सड़क तथा चेम्बरों को कराएं ठीक

भदोही कोतवाली में मोहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में ताजियादार व अखाड़ा कमेटी के अध्यक्ष जमील अंसारी नेता व दुलदुल जुलूस कमेटी के अध्यक्ष अख्तर खां सहित सभी लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी ताजियादार, अखाड़ेदार के लोगो ने अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी। जिसपर अधिकारियों ने रहते समय समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। कहा गया प्रकाश व्यवस्था, सड़क जो खराब है उन्हें समय रहते ठीक करा लिया जाएगा।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि मोहर्रम पर्व आपसी सौहार्द कायम रखते हुए सम्पन्न कराएं। सभी जुलूसों के रास्ते के सड़कें जो जर्जर हो चुके है तथा खुले हुए सीवर के चेम्बरों को समय रहते ठीक कराएं। वहीं विद्युत तार जो लटके हुए है उन्हें टाइट कराएं। सभी इमाम चौक के आस-पास साफ-सफाई तथा चुने का छिड़काव सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कोई भी पर्व आता है तो आपसी सद्भावना व मेल जोल को बढ़ावा देने की प्रेरणा देता है। इस लिए हम सभी पर्वो को मिल जुलकर मनाएं। कोई भी नई परंपरा कायम नही की जा सकती। श्री मिश्रा ने कहा जुलूस में बड़े डीजे का इस्तेमाल न करें ताकि रास्ते को लेकर कोई विवाद उतपन्न न हो। ताजिया की ऊंचाई विधुत तार को देखते हुए ही बनाएं ताकि कोई घटना न हो। ताजिया समय से ही उठाएं ताकि अंधेरा शुरू होने से पहले ही पर्व सम्पन्न हो सके। क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा ने कहा कि मोहर्रम पर्व शांति पूर्वक मनाएं। पर्व के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस आपके साथ  पर्व सकुशल सम्पन्न कराने में रहेगी। अराजक तत्त्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी अगर पर्व में कोई भी खलल पैदा करने की कोशिश करेगा उसे बख्शा नही जाएगा। वहीं सभासद गुलाम हुसैन संजरी, सभासद हसीब खां, सभासद पति अलाउद्दीन अलाउ खां,जमील अंसारी नेता, इजहार अहमद ने ताजिदार, अखाड़ेदार व दुलदुल जुलूस की तरफ से समस्याएं गिनाई। जिसपर अधिकारियों ने संबंधित को समस्या को त्वरित हल करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी धर्मराज सिंह ने कहा मोहर्रम पर्व पर नगर पालिका द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कहा जो सड़कें व चेम्बर खराब स्थिति में है उन्हें समय रहते ठीक करा ली जाएगी। इस मौके पर एसडीओ विधुत एसएन पटेल, नपा भदोही के खाद्य एवं सफाई इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, हसीब खां, इसरार अंसारी, सुफियान अंसारी, अलाउद्दीन अलाउ खां, इरशाद उर्फ बब्लू, सेराज अंसारी, इबरार अंसारी, ताजिया दरोपुर खलीफा बेचन खलीफा, साबिर अली, नूर मोहम्मद हाश्मी, नंन्हे उस्ताद, जफरुद्दीन ताजियादार, फ़रजन अली, अलाउद्दीन, अख्तर अंसारी, मोहम्मद अली, हाजी अब्दुल सलाम अंसारी, हाजी सुहेल अंसारी, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button