बुलंदशहर। खुर्जा एवं सिकंदराबाद विधान सभा के लिए डीएवी इंटर कॉलेज में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, ईवीएम मशीनों के लिए मंडी परिसर में बनाए जा रहे स्ट्रॉन्ग रूम का सामान्य प्रेक्षक सिमरन दीप ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएवी इंटर कॉलेज से पोलिंग पार्टी रवानगी के लिए मशीनों को सेट करने, पीठासीन अधिकारी के निर्वाचन प्रपत्रों का बैग तैयार करने के कार्य का भी निरीक्षण करते हुए आयोग के निर्देशानुसार बैग तैयार करने के निर्देश दिए। मतदान के उपरांत ईवीएम मशीनों को मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम में जमा कराने के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विवेक कुमार मिश्रा, उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनू, उप जिलाधिकारी खुर्जा कमलेश गोयल सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।