
गाजीपुर। गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। रविवार शाम 5:00 बजे नदी का जलस्तर 60.020 मीटर दर्ज किया गया , जो कि सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर को पार कर चुका है । गंगा नदी में इस समय प्रति घंटे 3 सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है , जिससे आने वाले दिनों में स्थिति और गंभीर होने की संभावना व्यक्त की जा रही है । ज्ञातव्य हो कि बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार , चेतावनी बिंदु 61.550 मीटर, खतरा बिंदु 63.105 मीटर, तथा उच्च बाढ़ स्तर 65.220 मीटर निर्धारित किया गया है । हालांकि गंगा का जलस्तर अभी चेतावनी बिंदु से काफी नीचे है , लेकिन बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने गंगा के तटीय इलाकों में रहने वाले नागरिकों से सतर्कता बरतते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है । अगर पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2023 में गंगा का उच्चतम जलस्तर 61.700 मीटर, वर्ष 2022 में 64.390 मीटर, और वर्ष 2021 में 64.680 मीटर रिकॉर्ड किया गया था । इससे यह स्पष्ट होता है कि जुलाई महीने में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने की प्रवृत्ति रखता है । इस बाबत बाढ़ नियंत्रण विभाग और स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाकों के निवासियों को सतर्क रहने और स्थिति पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है। तटीय क्षेत्रों में निगरानी तेज कर दी गई है और राहत दलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। यदि यही गति बनी रही, तो अगले दो से तीन दिनों में जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार कर सकता है । इस बाबत प्रशासन का कहना है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है , पर किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए हमारी तरफ से सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं ।