October 30, 2024
_चित्र संख्या ,006

रुपईडीहा/बहराइच । स्थानीय पुलिस ने लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह के 6 लोगो को गिरफ्तार किया है । रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि 23 मई को वादी सुरेश कुमार पुत्र राम उजागर निवासी जोगनिया थाना मोतीपुर बहराइच ने तहरीर दिया था जिसमे बताया गया था कि वह अपने डिसचार्ज ई रिक्शा को गांव के विजय कुमार पुत्र होली राम के ई रिक्शा से टोचन कर नानपारा से अपने घर जाते समय रास्ते मे थाना रुपईडीहा अन्तर्गत खान पुल व मान साइफन के बीच मे कटघर मोड पर चार व्यक्ति अज्ञात द्वारा चाकू की नोक पर वादी के जेब मे 700 नगद व दो ई रिक्शा की चार बैट्री व चार्जर, तीन मोबाईल को छीन लेने की घटना की जानकारी दी गई थी । जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा के नेतृत्व में लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये सामान के साथ 6 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान बाबु अंसारी पुत्र स्व0 गुलाम उम्र 33 वर्ष,राजू पुत्र रशीद उम्र 23 वर्ष,आल्मीन पुत्र तालाब अली उम्र 27 वर्ष,रिजवान पुत्र मुस्तफा उम्र 22 वर्ष,देशराज पुत्र राजकुमार आर्या उम्र 27 वर्ष, गुड्डू आर्या पुत्र लल्लू आर्या उम्र 22 वर्ष समस्त निवासीगण बालापुर अड़गोडवा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच के रूप में हुई है । विधिक कार्यवाही पूर्ण कर पकड़े गये अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *