देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

श्रद्धालु सुगमता के साथ अपनी यात्रा कर सके इसके लिए उनकी सुविधा का पूरा ध्यान दिया जाएगा : जिलाधिकारी

उरई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में देश भर से महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की जनपद में सेवा, सुरक्षा व सुविधा को लेकर पुलिस, रेलवे, परिवहन सहित आदि विभागों द्वारा की गई तैयारी पर गहन चर्चा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है, ऐसे में जालौन जनपद से गुजरने के दौरान उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत और परेशानी न हो इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु सुगमता के साथ अपनी यात्रा कर सके इसके लिए उनकी सुविधा का पूरा ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेल एवं सड़क मार्ग की सुरक्षा को लेकर पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्राम सुरक्षा समिति को सक्रिय कर उनके माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था पर पुख्ता नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर मुख्य गेट से चेकिंग का प्रबंध किया जाए, साथ ही जनपद से सटे राज्यों की पुलिस से भी समन्वय स्थापित कर सुरक्षा पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि स्टेशन, बस स्टैंड पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सुविधा केंद्र स्थापित किए जाएंगे जहां वालंटियर श्रद्धालुओं को सभी प्रकार की जानकारी माहिया कराएंगे साथ ही किसी प्रकार की समस्या या शिकायत पर समन्वय स्थापित कर अधिकारी निस्तारण करेंगे। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सदर उप जिलाधिकारी आदि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन स्थित गांव में स्कूल या डिग्री कॉलेज चिन्हित कर वहां पर श्रद्धालुओं को रुकने की व्यवस्था के साथ साफ सफाई अलाव की आदि की व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि सड़क मार्ग पर हर 100 मीटर के अंतराल पर आपातकालीन नंबर भी पेंट कराएं। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का शत प्रतिशत सत्यापन करें व संदिग्ध व्यक्तियों पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि होटल में रहने वाले हर एक व्यक्ति का वेरिफिकेशन कर रजिस्टर में भी उनके आधार नंबर आईडी अंकित करें जिससे उनकी पहचान हो सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के जनपद आगमन पर सड़क मार्गों पर होर्डिंग जगह जगह स्वागत आदि की जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार आदि करने वालों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी व झूठी, भ्रामक पोस्ट पर कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है, सभी विभाग अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर करें ताकि आयोजन में कोई कमी न रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी महेंद्र चौबे, जिला पंचायत राज अधिकारी राम अयोध्या प्रसाद आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button