देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र चिल्लूपार में फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर

चिल्लूपार में बाढ़ के कारण जलभराव की स्थिति और संक्रामक बीमारियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए सर्वेश्वरी जीवन दायिनी सेवा संस्थान, डेरवा द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
यह स्वास्थ्य शिविर 11 अगस्त  (सोमवार) को महादेव चौक, डेरवा स्थित संस्थान परिसर में लगेगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य बाढ़ प्रभावित लोगों को समय पर स्वास्थ्य जांच और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना है।
इस शिविर में अनुभवी डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी। वे मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें निःशुल्क दवाएं भी प्रदान करेंगे। शिविर आयोजकों ने चिल्लूपार और आसपास के सभी नागरिकों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है।
स्पर्श हास्पिटल के डॉक्टर राम जायसवाल ने बताया कि बाढ़ के समय में वायरल संक्रमण, त्वचा रोग, पेट संबंधी बीमारियां, डेंगू और मलेरिया जैसी समस्याएं तेजी से फैलती हैं। ऐसे में समय रहते जांच और परामर्श जरूरी है। हमारा प्रयास है कि इस शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।
शिविर में पूरी तरह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। विशेषज्ञ डॉक्टर मेडिकल परामर्श देंगे। आवश्यकता अनुसार मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया जाएगा।
शिविर सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम 3 बजे तक चलेगा। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि समय से शिविर में आएं और लाभ उठाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button