हाईटेक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में निशुल्क ईएनटी जांच कार्यक्रम एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया

0 minutes, 0 seconds Read

गाजियाबाद।हाईटेक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में निशुल्क ईएनटी जांच कार्यक्रम एवं अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें हर्ष ईएनटी केयर हॉस्पिटल राजनगर के चेयरमैन डॉ बीपीएस त्यागी (डॉ बृजपाल त्यागी) ने कान, नाक व गले से संबंधित बीमारियों, उनकी रोकथाम व उपचार के बारे में विस्तार से बताया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं व संकाय सदस्यों ने कई प्रश्न पूछे जिनका डॉ बीपीएस त्यागी ने बखूबी उत्तर दिया। उन्होंने असुरक्षित तरीके से टैटू डिजाइन बनवाने से होने वाली बीमारियों व लंबे समय तक मोबाइल का उपयोग करने से आंखों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। उसके बाद निशुल्क ईएनटी जांच शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों व स्टाफ सदस्यों के नाक, कान व गले की जांच की गई। अंत में कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉ पंकज मिश्रा ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया और सभी छात्रों को डॉ. त्यागी द्वारा बताई गई स्वास्थ्य संबंधी बातों का अनुपालन करने के लिए कहा

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *