उरई। दिन गुरुवार 6 जून को जनपद जालौन पुलिस द्वारा एक बड़ी कार्रवाई को क्रियान्वित किया गया। जिसमें आदर्श आचार संहिता के दौरान अलग-अलग मामलों में अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण दो उप निरीक्षक एवं चार मुख्य आरक्षियों को निलंबित किया गया।
इसके संबंध में अवगत कराया गया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता लागू होने के दौरान कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर निलंबन कार्रवाई की गई। जिसमें से थाना चुर्खी प्रभारी कमलेश कुमार, उप निरीक्षक अभिलाख सहित मुख्य आरक्षियों में बृजेश कुमार थाना डकोर, दीवान सिंह थाना डकोर, अरुण कुमार यादव थाना एट एवं मनीष कुमार थाना कैलिया को अलग-अलग मामलों में अपने कर्तव्यों के प्रति निर्वहन करने में लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण निलंबित किया गया।