बड़हलगंज, गोरखपुर। सीवरेज ट्रीटमेंट एवं जल निकासी को लेकर आदर्श नगर पंचायत बड़हलगंज चेयरमैन प्रीति उमर ने रविवार को आरसीसी नाले का शिलान्यास किया। नगर पंचायत बड़हलगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर की अध्यक्षता में चेयरमैन प्रीति उमर ने सरकार की योजना नदियों को साफ और स्वच्छ रखने के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट एवं जल निकासी के लिए नदी तक जाने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास नगर पंचायत के गेट पर किया। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि वार्ड नंबर 09 हनुमान नगर से नगर पंचायत कार्यालय तक बन रहे इस नाले को नदी के पास बन रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाने वाले नाले में जोड़ कर वहां गंदे पानी को छानकर कचड़े को बाहर निकालने एवं साफ़ पानी को नदी में छोड़ने के तहत जोड़ा जाएगा, जिससे हमारी नदियां साफ रहेगी और नगर में जल जमाव की भी समस्या समाप्त हो जाएगी।
इस अवसर पर लिपिक सुनील कुमार सहित सभासदगण दीपक शर्मा, सुनील यादव, अमूल्य चतुर्वेदी, दीपक कुमार गौड़, सूरज सोनकर, वीरेंद्र गुप्ता, ऋषि चंद, राकेश राय, खुर्शीद अहमद, राजू मिश्रा, जितेंद्र पासवान, रवि साहनी, सुदीप वर्मा, सोनू श्रीवास्तव, सुरेश उमर, विनय तिवारी, श्रीकांत सोनी, वेद प्रकाश तिवारी, दुर्गेश मिश्र, स्वतंत्र सिंह, अरविंद सिंह, श्रीनिवास सोनी, श्रीभागवत यादव, कृष्णा मोदनवाल, छोटू उमर, शैलेश जायसवाल, सागर शाही, अनूप जायसवाल सहित आदि मौजूद थे।