Oplus_131072

पूर्व सभासद ए एच सिद्दीकी ने अधिशासी अधिकारी को गृहकर व जलकर के संबंध में सौपा मांग पत्र

0 minutes, 0 seconds Read
नगीना । पालिका द्वारा आमदनी बढ़ाने के लिए नगर के वार्डों में बनी सड़कों के हिसाब से गृहकर व जल‌‌‌कर बढ़ाने की कार्रवाई को देखते हुए पालिका ने एक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कर नगरवासियों से आपत्ति मांगी गई थी। जिसको देखते हुए पूर्व सभासद व समाज सेवी ए एच सिद्दीकी ने अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना को एक प्रार्थना पत्र आपत्ति का जनता के हितों में सौप कर नगीना क्षेत्र में लगने वाले गृहकर व जलकर को क्षेत्र की कमजोर जनता के हितों को देखकर लगाने की मांग की है। नगर पालिका परिषद नगीना द्वारा शासन के निर्देशानुसार पालिका की आमदनी बढ़ाने के लिए 25 वार्डों के 34 मौहल्ले बनाए गए हैं और उन मोहल्लो व गलियों के पास बने भवनों को सड़को की लम्बाई व चौडाई के अनुसार भवनों पर गृहकर व जल‌‌‌कर लगाने की रणनीति तैयार करते हुए मेरठ से प्रकाशित होने वाले एक समाचार पत्र में 11 दिसंबर को एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर नगर वासियों से आपत्ति मांगी गई है।
गुरुवार की दोपहर लगभग 1 बजे पूर्व सभासद व समाज सेवी ए एच सिद्दीकी ने क्षेत्र की जनता के हितों में अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना को एक प्रार्थना पत्र सौंपा। जिसमें लिखा की नगीना वासियों को बेरोजगारी से जूझने  व आर्थिक स्थिति एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए। गृहकर व जल‌‌‌ बढ़ाने की मांग की है।
  अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना ने आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते गृहकर व जलकर बढ़ाने की कार्रवाई ही की जाएगी। जिससे नगर पालिका की आमदनी भी बढ़े और क्षेत्र की जनता पर भी अधिक भार ना पड़े।

मिलती जुलती खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *