बुगरासी। जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के शिकार ग्राम सुलैला के ग्रामीण सडक निर्माण न होने की वजह से चुनाव बहिष्कार का ऐलान पर अडिग हैं। बताया गया है कि ग्रामीणों के बहिष्कार के ऐलान के बावजूद अभी तक किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी ने भी ग्रामीणों की इस घोषणा पर मनोवल तो दूर की बात उनसे बात तक करना गवारा नहीं समझा। और ग्रामीण लगातार बहिष्कार पर अडिग है। उधर इसी दौरान एक शादी समारोह में सम्मिलित होने आये पूर्व ब्लाॅक प्रमुख पति सुबोध गुर्जर ने गांव के कुछ लोगों से चुनाव बहिष्कार को टालते हुए चुनाव पर्व में सम्मिलित होने की अपील पर विचार विमर्श किया। कहा कि करीब एक किलोमीटर मुख्य जर्जर मार्ग के निर्माण हेतु मौजूदा ब्लॉक प्रमुख यदि आधा निर्माण की बात पर सहमत हों तो वह अपनी पहचान के जनप्रतिनिधियों के कोटे आदि से आधे खडंजे का निर्माण करा सकते है। मामले की अनोखी पहल करते हुए सुबोध गुर्जर ने कहा कि ग्रामीणों को बहिष्कार न करते हुए इस चुनावी महापर्व में हर्ष से अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।