
प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में पर्यावरण संरक्षण को लेकर शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन व वन विभाग मेजा की से मेजा खास स्थित लक्ष्मी नारायण इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया।यमुनानगर के मेजा में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार श्रीवास्तव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन यमुनानगर प्रयागराज डिविजन के डिप्टी प्रेसिडेंट कमलाकर सिंह उपस्थित रहे।उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और समाज को प्रकृति के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।यह कार्यक्रम वन रेंजर मेजा अजय सिंह के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में वन दरोगा अरुण कुमार श्रीवास्तव वन रक्षक अनिल कुमार तथा वनकर्मी भूपेन्द्र श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।इन सभी अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से वृक्षारोपण कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा। विद्यालय के शिक्षको व छात्र छात्राओं एवं स्थानीय जन समुदाय ने भी इस आयोजना में बढ़ चढ़कर भाग लिया।सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझा।इस अवसर पर कमलाकर सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि पर्यावरण की रक्षा केवल अधिकारी व कर्मचारी लोगो की जिम्मेदारी नही.बल्कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वृक्ष की सेवा कर देखभाल करें।एक वृक्ष आज लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व सुरक्षित जीवन मिलेगा।इस कार्यक्रम में आदि लोग उपस्थित रहे।