November 27, 2024
Photo - 2

कोंच। पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. अशोक शुक्ला की बीसवीं पुण्यतिथि पर उन्हें शिद्दत से याद किया गया। लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनको कोंच का ऐसा महान व्यक्तित्व निरूपित किया जिसने यहां के मवेशी कटान से उत्पन्न विषाक्त वातावरण को सुधारने में अपना क्रांतिकारी योगदान दिया। मौजूदा सांसद केंद्रीय भानुप्रताप सिंह वर्मा ने दिवंगत शुक्ला को भाव सिक्त श्रद्धा प्रसून समर्पित करते हुए कहा, उन्होंने पालिकाध्यक्ष रहते कोंच में गोवंश कटान का ऐतिहासिक कार्य किया जिससे कोंच का विषाक्त वातावरण खत्म हुआ। कतिपय समाज विरोधी तत्वों ने 2004 में सुपारी किलर्स से उनकी निर्मम हत्या कर दी थी।
दरिद्र नारायण सेवा समिति आश्रम में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने इस मौके पर उनके कृत कार्यों का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा राजनैतिक जीवन एक खुली किताब की तरह रखा और पालिकाध्यक्ष रहते उन्होंने नगर विकास के नए आयाम गढे। ऐसे व्यक्तित्व को बारंबार नमन करने का मन करता है। अन्य वक्ताओं ने भी पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. अशोक शुक्ला को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। संचालन दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरे लाल यादव ने किया, आभार प्रमोद शुक्ला ने जताया। इस अवसर पर शुक्ला परिवार ने सैकड़ों जरूरतमंदों को भोजन भी कराया। इस दौरान प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, विनोद अग्निहोत्री, केशव बबेले, शिवपाल बरहल, पीडी रिछारिया, नासिर सेठ, अमित शुक्ला, शेखर शुक्ला, कुसुम निरंजन, विनीत, अनिल अग्रवाल लला, जीतू यादव, करुणानिधि शुक्ला, डॉ जितेंद्र कुमार, राहुल तलवाड़, रवि गौतम, हरिश्चंद्र तिवारी, प्रभात उदैनिया, वैभव अग्रवाल, अमित उपाध्याय, रानू राजा भेंपता, प्रधव मिश्रा, सागर अग्निहोत्री, उज्जवल तिवारी, अनुज त्रिपाठी, राजा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *