गाजीपुर – आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0, लखनऊ एवं जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर डॉ0 दिनेश कुमार अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गाजीपुर/आर0सी0 पाण्डेय सहायक आयुक्त (खाद्य)-प्प् गाजीपुर के निर्देशन में जनपद में दिनांक 14.04.2024 एवं 15.04.2024 को आगामी चैत्र नवरात्र पर्व पर मिलावटी एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर नवरात्र के अवसर पर तैयार होने वाले भोग/प्रसाद, सिंघाडे का आटा, कुट्टू का आटा व फलाहार की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु अभिसूचना आधारित प्रभावी प्रवर्तन/विशेष अभियान चलाकर कुल 06 नमूना संग्रहित किया गया, जिसका विस्तृत विवरण निम्नवत है- दिनांक 14.04.2024 हसनपुर डगरा सैदपुर गाजीपुर स्थित वंशलोचन के प्रतिष्ठान से साबूदाना का 01 नमूना, हसनपुर रेलवे क्रासिंग सैदपुर गाजीपुर स्थित आनन्द यादव के प्रतिष्ठान से बर्फी का 01 नमूना, भीमापार मेन रोड सैदपुर गाजीपुर स्थित गोपाल के प्रतिष्ठान से किशमिश का 01 नमूना, दिनांक 15.04.2024 भदौरा बस स्टैण्ड गाजीपुर स्थित प्रदीप कुमार गुप्ता के प्रतिष्ठान से गाय का घी का 01 नमूना एवं सरसों तेल का 01 नमूना, तहसील रोड सेवराई भदौरा नहर गाजीपुर स्थित रमेश चन्द्र मौर्य के प्रतिष्ठान से पनीर का 01 नमूना, संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी, नमूना संग्रह की कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अवधेश कुमार, राजीव कुमार सिंह, विरेन्द्र यादव एवं समला प्रसाद यादव तथा विनय कुमार वर्मा, शिवकुमार पटेल बहुउद्देशीय कार्मिक की टीम द्वारा की गयी।