
गाजीपुर -जनपद में आम जनमानस को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जाने तथा अपमिश्रण पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने हेतु खाद्य एवं पेय पदार्थ पर प्रभावी कार्यवाही कर विषेश अभियान चलाकर कुल-05 नमूना संग्रहित किया गया, जिसमें सिधौना, गाजीपुर स्थित लालचन्द विष्वकर्मा के प्रतिष्ठान से बर्फी का 01 नमूना, सिधौना, गाजीपुर स्थित मेसर्स-न्यू सद्गुरू मिष्ठान भण्डार से रसगुल्ला का 01 नमूना, सिधौना, गाजीपुर स्थित मिथिलेष कष्यप के प्रतिष्ठान के0के0 चाट कार्नर से गुलाब जामुन का 01 नमूना, छावनी लाइन गाजीपुर स्थित दुग्ध विक्रेता मुकेश कुमार यादव से गाय का दूध का 01 नमूना, सिधौना बाजार गाजीपुर स्थित उमा देवी के प्रतिष्ठान मेसर्स-विष्वनाथ स्वीट्स एवं बेकर्स से छेना मिठाई का 01 नमूना। संग्रहित नमूनें खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला, उ0प्र0 प्रेषित किये जा रहें है, जॉच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।