देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ पांच कुंडीय गायत्री महायज्

नानपारा तहसील/बहराइच। विकास खंड नवाबगंज सिरसिया गांव स्थित पंचायत भवन सिरसिया में शनिवार से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन प्रारम्भ हुआ। बताते चले की इस आयोजन का शनिवार 16 नवंबर को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ जो आगामी 20 नवंबर को पूर्णाहुति व भंडारा के साथ संपन्न होगा। पांच दिनों तक कथावाचक मानसिंह वर्मा के द्वारा संगीतमय गायत्री महायज्ञ एवं पुराण कथा का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के जोन प्रभारी बनारस गिरी ने बताया कि शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल से बेलवा समय माता तक निकाली गई। इसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रहलाद वर्मा रहे। प्रधान राजेश कुमार वर्मा सहित पाटन दीन वर्मा, कोटेदार प्रहलाद, बीरेंद्र वर्मा, पप्पू भार्गव के सहयोग से कार्यक्रम के समस्त चरण संपादित किए जाएंगे। विराट पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संगीतमय प्रज्ञा पुराण कथा आयोजन को लेकर समस्त क्षेत्र वासियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button