भदोही। डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को रोवर्स-रेंजर्स के द्वारा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का उद्घाटन प्राचार्य प्रो डॉ शाहिद परवेज और मुख्य अतिथि प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव प्राचार्य काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के संयुक्त कर कमलों से हुआ। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को रोवर्स-रेंजर्स के महत्व के बारे में बताया और उन्हें स्वार्थ रहित समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। रोवर्स रेंजर्स के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, मेहनत, देश प्रेम, समाज प्रेम, जागरूकता और मानवीय गुणों का विकास आदि बताए गए। मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने बताया कि देश को जरूरत के समय प्रशिक्षण के कारण ही रोवर्स-रेंजर्स अपना योगदान देने में सबसे पहले होते हैं। प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से हर तरह की परिस्थिति का सामना करने के लिए छात्रों को शारीरिक, मानसिक और तकनीकी कौशल से मजबूत किया जाता है। इसके साथ ही यह हमारे व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। मुख्य शास्ता डॉ माया ने बताया कि रोवर्स-रेंजर्स के माध्यम से सीखा गया कौशल जीवनपर्यंत काम आता है और हमारी दिनचर्या, जीवनचर्या को निर्धारित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देता है। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ रुस्तम अली और धन्यवाद ज्ञापन रोवर्स प्रभारी डॉ अनीश कुमार मिश्र ने दिया। रेंजर्स प्रभारी डॉ भावना सिंह ने उद्घाटन सत्र का संयोजन किया। प्रशिक्षण जिला प्रशिक्षण आयुक्त चंद्रेश राय और प्रशिक्षण सहायक नागेश्वर प्रजापति ने दिया। शिविर के पहले दिन छात्रों को रोवर्स-रेंजर्स के इतिहास, महत्व, नियम आदि से परिचित कराया गया। छात्रों को विभिन्न टोलियों में बांटा गया और नामांकन किया गया। रोवर्स-रेंजर्स को ध्वज शिष्टाचार, प्रार्थना, नियम इत्यादि के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की बोलियों, सीटी की आवाजें को निकालने और उनमें छिपे संदेश को पहचानने का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ अनुराग सिंह, डॉ राजकुमार सिंह यादव, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंकिता तिवारी, डॉ श्वेता सिंह, क्रीड़ा प्रभारी बृजेश कुमार, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ विनोद कुमार भारती, सुश्री पूनम द्विवेदी, आशीष जायसवाल, डॉ अमित तिवारी आदि प्राध्यापक गण और कर्मचारीगण कुंवर रोहितेश, आशीष यादव, राज यादव, संजय गौड़ आदि भी उपस्थित रहे।