देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

श्रावस्ती:- एसएसबी 62वीं वाहिनी भिनगा में कमान्डेंट अमरेन्द्र कुमार वरुण के नेतृत्व में पांच दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बल कर्मियों को मधुमक्खी पालन की तकनीकों से अवगत कराना तथा आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाना है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र श्रावस्ती के विशेषज्ञ डा. एस.पी. सिंह , डा. अनिल कुमार, डा. रोहित पांडेय, डा. राम भरोसे और डा. आशीष के द्वारा जवानों को मधुमक्खी पालन की बारीकियों से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान 62वीं वाहिनी के 20 बल कर्मियों को मधुमक्खी पालन के वैज्ञानिक तरीकों, शहद उत्पादन, मधुमक्खी कॉलोनी प्रबंधन एवं व्यावसायिक रूप से इसे अपनाने के विषय में गहन जानकारी दी जाएगी। कमान्डेंट ने इस अवसर पर कहा कि मधुमक्खी पालन न केवल पर्यावरण के संतुलन में सहायक है, बल्कि यह आर्थिक दृष्टि से भी एक लाभदायक गतिविधि है। इस प्रशिक्षण से वाहिनी में मधुमक्खी पालन का कार्य किया जायेगा उत्पादित शहद को जवानो को मेस में वितरित किया जायेगा। मधुमक्खी पालन को बढ़ावा देना और इसके बारें में लोंगो को जागरूक करना भारत सरकार की एक पहल है। बलकर्मी इसे अपने स्वास्थ्य जीवन में भी अपना सकते हैं और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया कदम उठा सकते हैं। इस मौके पर उप कमांडेंट सोनू कुमार, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार व अन्य जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button