देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

41 बिजली चोरों पर एफआईआर दर्ज 

गाजीपुर और मोहम्मदाबाद में बिजली विभाग ने बड़ा रेड अभियान चलाया। विभाग की चार टीमों ने सुबह 6 बजे से सघन चेकिंग शुरू की। गाजीपुर शहर में एक्सईएन आशीष कुमार के नेतृत्व में सब्जी मंडी फीडर के बरबरहाना समेत कई मोहल्लों में छापेमारी की गई, जिसमें 20 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े गए। मोहम्मदाबाद के यूसुफपुर और आसपास के इलाकों में 21 घरों में बिजली चोरी का मामला सामने आया। कुल मिलाकर 76 घरों की बिजली काटी गई, जिन पर लगभग 17 लाख रुपये का बिल बकाया था। अभियान के दौरान करीब 9 लाख रुपये की बकाया राशि भी वसूल की गई। विभाग ने मोहम्मदाबाद और करीमुद्दीनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में एक मुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैंप का आयोजन किया। इसमें 134 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया और 6 लाख रुपये जमा किए। एक्सईएन आशीष कुमार ने बताया कि अब तक खंड के अंतर्गत 13,000 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर 11 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। विभाग ने उपभोक्ताओं से 15 फरवरी तक चल रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही चेतावनी दी है कि बिजली चोरी और बकायेदारों पर कार्रवाई जारी रहेगी। अभियान में विजिलेंस टीम भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button