
भदोही। थाना औराई क्षेत्र में यूनियन बैंक द्वारा आरबीआई, एवं नाबार्ड के सहयोग से आयोजित वित्तीय साक्षरता समुदाय प्रशिक्षण शिविर में अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं बैंक प्रबंधक द्वारा प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर संबंधित अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए आज के परिवेश मे हो रहे साइबर फ्रॉड जैसे ऑनलाइन फ्रॉड सोशल मीडिया,अपराध हैकिंग डिजिटल धोखाधड़ी के बारे में जानकारी दिया गया। साथ ही आजकल हो रहे हाउस अरेस्ट, डिजिटल से सावधान रहने व बचने से संबंधित जानकारी दिया गया। किसी भी वेबसाइट पर अपने व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले जांच लें,ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी और सरकारी विभाग कंपनियों के कस्टमर केयर का नंबर आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें ।खाते से केवाईसी अपडेट करने के लिए बैंकों द्वारा कभी भी किसी से व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी नहीं मांगी जाती है कृपया सतर्क रहे। साइबर, वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा स्थानीय थाने पर बने साइबर हेल्प डेस्क पर सूचना दें जिससे धनराशि खाते से होल्ड कराया जा सके।साइबर अपराध एनसीआरपी पोर्टल की वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर दर्ज कराए आदि के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया।