देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

दिल्ली मेरठ रोड स्थित एच.एल.एम. कॉलेज गाजियाबाद में फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन

गाजियाबाद/दिल्ली मेरठ रोड स्थित एच.एल.एम. कॉलेज गाजियाबाद में फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 12 से 14 सितंबर 2025 तक किया जा रहा है। इस स्पर्धा में 10 राज्यों की महिला व पुरुष टीमें भाग लेगी। आयोजन के मुख्य अतिथि श्री रविंद्र कुमार मंदर जिला अधिकारी गाजियाबाद एवं विशेष अतिथि श्री संदीप कुमार डिप्टी डायरेक्टर लोकसभा सचिवालय, श्री संतराम जी डिप्टी डायरेक्टर जल शक्ति मंत्रालय, श्री सुनील मिगलानी जी चेयरमैन एच.एल.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन, श्री रोहित पाठक जी अध्यक्ष डीपीएसजी वसुंधरा एवं डॉ अनुज अग्रवाल निदेशक एच.एल.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन उपस्थित रहें।
पत्रकार वार्ता में श्री एल आर मौर्य सचिव उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष फेडरेशन कप नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है इसमें राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप की शीर्ष 10 टीमें पुरुष व महिला वर्ग को आमंत्रित किया जाता है। इस स्पर्धा में विभिन्न प्रदेशों के उत्कृष्ट राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भाग लेते हैं। यह स्पर्धा एच.एल.एम. महाविद्यालय एवं उत्तर प्रदेश सॉफ्टबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की जा रही है।
एच.एल.एम. कॉलेज के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री धीरज कुमार शर्मा ने बताया कि फेडरेशन राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन महाविद्यालय के प्रांगण में पहली बार किया जा रहा है। स्पर्धा हेतु राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान तैयार किया गया है।
श्री प्रवीण अनावकर महासचिव भारतीय सॉफ्टबॉल संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि संघ द्वारा प्रतिवर्ष फेडरेशन कप सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के साथ ही बेसबॉल 5 की स्पर्धा का आयोजन भी किया जाता है। सॉफ्टबॉल के साथ-साथ बेसबॉल स्पर्धा करने का उद्देश्य बेसबॉल 5 खेल को आगे लाना है। बेसबॉल 5 खेल को यूथ ओलंपिक में शामिल किया गया है।
आयोजन सचिव श्री पंकज सिंह ने बताया कि स्पर्धा हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल उपकरण उपलब्ध किए जा रहे हैं।
एच.एल.एम. कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष व प्रतियोगिता डायरेक्टर डॉ अर्जुन सिंह पंवार ने बताया कि एच.एल.एम. कॉलेज में पहले भी राज्य, राष्ट्रीय व विश्वविद्यालय स्तर की कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं। शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. अनिल कुमार बाजपेई जी डॉ राजकुमार शर्मा जी एवं रूपसी मलिक के सहयोग से इस प्रतियोगिता को विधिवत रूप से आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button