October 22, 2024
3

जखनियां गाजीपुर। गाजीपुर जनपद के सबसे बड़े प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे 124-डी में जमीन अधिग्रहण के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किसानों ने मुवावजा को लेकर प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी कि यदि स-समय हुई त्रुटियों को नहीं सुधारा जाएगा तो 124-डी का कार्य को किसानों रोककर विरोध प्रदर्शन व चक्का जाम के लिए बाध्य होंगे।जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी । मालूम हो की आज दोपहर दर्जनों किसानो ने नेशनल हाईवे 124 डी नवनिर्माणाधीन पर पहुंच और जमीन अधिग्रहण के नाम पर हो रहे भ्रष्टाचार का जोरदार विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। सुचना मिलते ही तहसीलदार घुर्वेश कुमार सिंह,नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और किसानों की समस्याओं को लेकर जानकारी लिए जिसके बाद 124 डी के उच्च अधिकारियों से बात किया तो उनका भी जवाब गैर जिम्मेदाराना निकला जहां किसानों का आरोप है कि किसी को दो बिस्सा की नोटिस मिला है और 11 वीस्वा जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है तो किसी को 10 बिस्सा का मुआवजा मिला है और उसकी जमीन महज खतौनी में 6 विश्वा ही है वहीं कुछ ऐसे किसान भी मिले जिनकी ना तो जमीन अधिग्रहण की गई है ना ही उनको नोटिस दिया गया है लेकिन मुआवजा मिला है वहीं कुछ किसानों का यह भी कहना था कि हमने अपनी समस्या को स्थानीय तहसील प्रशासन सहित जनपद के कार्यालय तक का चक्कर लगाया और लिखित रूप से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। जिसकी जांच कोई संतोषजनक नही मिला।सबसे बड़ी बात तो यह है कि इतना कुछ होने के बावजूद किसानों ने बताया कि मौके पर एक बार केवल पत्थर गड़ी का काम हुआ उसी के सर्वे के अनुसार नोटिस भेजी गई उसी के अनुसार लोगों को मुआवजा भी मिला लेकिन जैसे ही कार्य शुरू हुआ निर्माण में लगे लोगों द्वारा पत्थरों को हटाकर कहीं 10 फीट दाएं कहीं 20 फीट बाय तो कहीं-कहीं पूरा 60 से 70 फीट हटाकर दूसरी तरफ लगा दिया गया हैं। जहां पूर्णता नोटिस के अलावा किसानों की जमीन अधिग्रहण की जा रही है जिसमें हो रहे भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए किसानों ने कहा कि यदि सही समय से इसका निस्तारण नहीं हुआ तो हम लोग नेशनल हाईवे 124 डी का कार्य नहीं होने देंगे वही इन तमाम बातों को लेकर जब किसानों के बीच पहुंचे तहसीलदार धुर्वेश कुमार सिंह ने उच्च अधिकारियों से बात की तो उनके द्वारा मीले आश्वासन के अनुसार किसानों को दिनांक 18 जून दिन मंगलवार को सुबह 10:30 बजे तहसील पर बुलाया गया।जहां उनकी समस्या को सुनने के लिए उच्च अधिकारी सहित 124 डी के जिम्मेदार पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिसके बाद किसानो का प्रदर्शन समाप्त हुआ।
इस मौके पर श्रीकांत मौर्या,रामावतार मौर्या, पाँचू मौर्या, संतोष मौर्या, सुभाष मौर्या, रामबली मौर्या, रामप्रसाद मौर्या ,सुदामा मौर्या, लक्ष्मण मौर्या, इमिरती देवी,जगवंती देवी,सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे ।
किसानों को समझाने के लिए तहसीलदार धुर्वेश कुमार सिंह ने काफी देर तक किसानों को समझा बूझकर मामला शांत किया और उनके समस्याओं को जल्द तहसील पर बैठक करते समस्या समाधान का निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार फोन पर 124 डी एक्स सी एन से बात किया तो तहसीलदार से ही बहस कर लिया और जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही। इस मामले को लेकर लोगों में चर्चा ए आम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *