जखनियाँ-गाजीपुर,आज दिनांक 15.4.2014 को जखनिया ब्लॉक के किसान भाइयों के साथ गोष्ठी आयोजीत की गई जीसमे उत्तर प्रदेश सरकार द्वार अनुमोदित सूक्ष्म सिंचाई निर्माण कंपनी श्री टीएनबी पॉलिमर लिमिटेड सिलवासा द्वार कृषक गण को निदेशक उद्यान खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वार संचलित योजना ड्रिप सिंचाई प्रणाली के अनुदान और सिंचाई उपकरण की विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें बहुतायत किसानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी तरह की सिंचाई उपकरण के बारे में जानकारी दी गई जिसके साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही है और अनुदान योजना के लाभ के विषय में भी जानकारी दी गई यह जानकारी 2.00 हेक्टेयर से कम जमीन वाले किसान को 90% अनुदान अथवा 2.00 हेक्टेयर से अधिक जमीन वेले किसान को 80% अनुदान का लाभ के विषय में बताया गया आज के इस किसान गोष्ठी में दी गई जानकारी कृषकों को भविष्य में लाभन्वित करेंगी जिस कार्यक्रम में अनुमोदित कम्पनी के उपाध्यक्ष गुलाब सिन्हा, प्रबन्धक नन्दलाल विश्वकर्मा, जिला प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सहित क्षेत्र के किसान देवनारायण सिंह कमलेश राय, कमलेश यादव, अरुण श्रीवास्तव, राममूर्ति मौर्य, मोहर राजभर, अमित कुमार पांडे, रामाश्रय चौहान, सुनील कुमार विश्वकर्मा, रामचन्द्र चौहान, मिश्रीलाल विश्वकर्मा , देवनारायण सिंह, सरबजीत, राम रतन, सूर्यभान सिंह,विशंभर सिंह यादव, संतोष कुमार यादव , झगरू राम, धर्मेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे