देश विदेशधार्मिकपहल टुडे

खाद ना मिलने से किसानों में नाराजगी, लाइन में घंटों खड़े रहने के बाद भी नहीं मिल रही खाद, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने विभागीय लापरवाही को लेकर जताई नाराजगी

महराजगंज तराई (बलरामपुर ) सहकारी समिति कौवापुर के अंतर्गत किसानों को खाद की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। किसान सुबह से शाम तक कड़ी धूप में लाइन में खड़े रहकर खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है। विगत तीन दिनों से  किसान सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं।लेकिन बिना खाद के ही खाली हाथ वापस लौट रहे हैंविभागीय अधिकारियों के लापरवाही से किसानों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार ब्लॉक मुख्यालय कौवापुर में सुबह से किसानों की लंबी लाइन लगी रही ।1:30 तक खाद वितरण के लिए सचिव सहकारी समिति पर नहीं आए।जिससे किसानों में काफीआक्रोश था। इस मुद्दे पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह विक्की ने गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात कर स्थिति सुधारने को कहा लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला।प्रवीण सिंह विक्की ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों कीलापरवाही से किसानों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही खाद की आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो समस्या और बढ़ सकती है। उनका कहना है कि अधिकारी जमीनी हालात से बेखबर हैं। किसानों की तकलीफों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।खाद के लिए लाइन में खड़े किसानों ने भी अपना आक्रोश व्यक्त किया है। किसानों का कहना है कि वे कई दिनों से लगातार खाद के लिए आ रहे हैं। हर बार उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ता है।ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने किसानों को आश्वासन दिया है कि वे इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे। वे हर संभव प्रयास करेंगे कि खाद की आपूर्ति जल्द से जल्द हो। सहायक निबंधक सहकारिता अमरेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि  यूरिया खाद 560 बोरी सहकारी समिति कौवापुर पर  उपलब्ध है किसानों को वितरण शुरू कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button