श्रावस्ती:- डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा संचालित एग्रीस्टैक योजनान्तर्गत सर्वेयर, सुपरवाईजर एवं वेरिफायर का ई-खसरा पड़ताल एवं फार्मर रजिस्ट्री सम्बन्धी प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में आयोजित किया गया। इस दौरान जनपद के समस्त लेखपाल, सीएससी संचालक, एटीएम, बीटीएम, टीएसी को ई-खसरा पड़ताल एवं फार्मर रजिस्ट्री सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर डीएम ने फार्मर रजिस्ट्री से जुड़े समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके कार्य की सराहना की और कहा कि उनके अथक्क प्रयासों से जनपद को शीर्ष-10 में स्थान प्राप्त हो सका है, जो कि सराहनीय है। उन्होने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है। इस कार्य में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले केन्द्रों को पुरूस्कृत भी किया जायेगा एवं कार्य में रूचि न लेने वाले केन्द्रों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी। समस्त जनसेवा केन्द्र इस कार्य में विशेष रूचि लेते हुए प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते रहे, जिससे जनपद को और बेहतर स्थान प्राप्त हो सके तथा लक्ष्य को समय से पूरा किया जा सके। इसके अलावा जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को यह भी निर्देश दिया कि उनके माध्यम से जो भी कम्बल का वितरण किया जाना है, उसे तत्काल एक-दो दिवस के अन्दर पूर्ण कर लें। जिससे पात्रों को समय से कम्बल मुहैया हो सके और उन्हें ठंड से राहत मिल सके। एडीएम अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित फार्मर रजिस्ट्री योजनान्तर्गत एग्रीस्टैक पोर्टल पर जनपद के समस्त कृषकों के रजिस्ट्रेशन का कार्य डीएम के निर्देशानुसार जनसेवा केन्द्रों पर अभियान चलाकर किया जा रहा है। उन्होने बताया कि विगत दिनों जनपद की खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा जो भी कार्यवाहियां की गई थी, उन्हें अब स्थिति को बेहतर देखते हुए बहाल किये जाने का निर्देश दिया गया है। इसलिए सभी अधिकारी/कर्मचारी पूर्ण निष्ठा से कार्य करते हुए जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने में अपनी महती भूमिका निभायें। प्रभारी सीडीओ/डीडीओ रामसमुझ, एसडीएम क्रमशः भिनगा पीयूष जायसवाल, इकौना ओम प्रकाश, जमुनहा आशीष भारद्वाज, उपनिदेशक कृषि सुरेंद्र चन्द्र चौधरी, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, अपर जिला कृषि अधिकारी अश्वनी यादव सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिले के समस्त लेखपाल, सीएससी संचालक, एटीएम, बीटीएम, टीएसी मौजूद रहे।