गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंन्डेसर गांव में शनिवार की सुबह खेत में काम कर रहे युवा किसान बिकास पांन्डेय उफऀ बिक्की 38 बर्ष की सम्भवतः किसी जहरीले जन्तू के काटने से मौत हो गई। गा़मीणों की मांग पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि बिक्की कुंन्डेसर चट्टी के समीप शनिवार को सुबह लगभग 9 बजे अपने मिर्च के खेत में काम कर रहा था। इसी बीच वह अचानक गिरकर बेहोश हो गया। यह देख अगल बगल अपने खेतों में काम कर रहे लोग तुरन्त मौके पर पहुंचे तो बेहोश हालत में मिला। आनन-फानन में ग्रामीण उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद ले गए चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत में देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रिंकी पांन्डेय का रो-रोकर बुरा हाल था। वह अपने पीछे एक पुत्री सृष्टि 8 बर्ष एवं पुत्र आकाश 6 बर्ष छोड़ गया है। घर के इकलौते बिक्की खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण- पोषण करता था। उसकी मौत से उसके परिजनों पर आर्थिक संकट गहरा गया है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गा़मीणों की मांग पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।